रांची:झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ताजपोशी पर सियासत बयानबाजी जारी एक और जहां भाजपा स्नेह मिलन कार्यक्रम भाजपा के सभी लोग उत्साहित थें .वही दूसरी ओर जेएमएम बाबूलाल मरांडी ताजपोशी पर तंज कसते हुए है प्रदेश अध्यक्ष बनते ही भाजपा कई गुट में बट गयी.
गौरतलब है कि जेएमएम केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष के ताजपोशी में जो दृश्य दिखा मित्रगण भी भाजपा में है उन्होंने बताया कि आज के दिन हम लोग का स्तिथि 5 तरह की है,हम बोले कि कैसे एक पुराना भाजपा एक रघुवर भाजपा एक अर्जुन भाजपा एक जेबीएम भाजपाऔर एक नया भाजपा जिसके नेता पिछले दिनों अध्यक्ष थे.हम बोले कि प्रदेश अध्यक्ष बना कर क्या होगा बोला प्रदेश अध्यक्ष इसलिए बनाया गया.जब 2024 में जब हमारे यहां का लुटिया डूब जाएगा, इनको बाहर का रास्ता दिखाने में सहूलियत होगी.और फिर से कोई बाहरी को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.हमने बोला वाह यह न कोई काम की बात.प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण करने के दिन जो आदमी अंदर से डरा हुआ लग रहा था.वे बकोरिया कांड पर बात करते थे .हालांकि उनका भी रिकॉर्ड रहा है तपकरा गोलीकांड वे मुरू कांड की बात करते थे उनका भी रिकॉर्ड डोरंडा गोलीकांड का अभी तो 24 तारीख को उन्होंने झारखंड को माचिस मारने का काम किया था.और तीन आदिवासी युवक मारे गए थे डोमिसाइल नीति कोई याद हैं.सोच रहे थे कि आज जब उनका भाषण होगा पदभार होगा एक शिष्टाचार अभिनंदन करेंगे लकी उनका अभिनंदन है लेकिन जिस प्रकार का खौफ दिखा.