बोकारो : बोकारो जिले के जैनामोड़ के खांजो नदी में नहाने आए तीन युवक लापता हुए। नदी के पास बलेनो कार समेत युवकों के कई सामान जैसे जींस शर्ट और मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है की नदी के तेज बहाव के कारण वे तीनों बह गए होंगे।
परिजनों की चिंता कब बढ़ी :
तीनों युवक बांधडीह शिक्षक कॉलोनी से बलेनो कार में सवार होकर घर से खांजो नदी नहाने के लिए निकले थे। शाम में जब परिजनों ने उन्हें कॉल किया तो उनकी बात नहीं हो पाई जिसके बाद थोड़ी चिंता हुई। परेशानी तो तब बड़ी जब दोबारा कॉल करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया इसके बाद परिजन खांजो नदी पहुंच गए जहां उन्होंने उनके द्वारा ले गए कार तथा कार के अंदर उनके समान टी-शर्ट जींस तथा मोबाइल फोन आदि मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लापता युवक :
तीनों युवक शिक्षा कॉलोनी बांधडीह से निकले थे, जहां घटना घटी वह जैनामोड़ बाजार से लगभग 4 किलोमीटर दूर है। लापता युवकों में निलेश कुमार, मनीष कुमार एवं आकाश प्रीतम है। लापता युवक में 30 वर्षीय निलेश कुमार धनबाद के भूली बस्ती का रहने वाला है। वहीं मनीष की उम्र 23 वर्ष और आकाश की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है।
तलाश जारी है:
परिजनों द्वारा सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देर रात तक पुलिस प्रशासन युवकों की तलाश कर रही थी। एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया गया तथा हाय मास्टर लाइट आदि की मदद से तलाश जारी है लेकिन रात होने और नदी के तेज बहाव के कारण तलाश करना संभव नहीं हो सकता। घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
कौन कौन प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे :
घटनास्थल पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे, जहां अंचल के सीओ नरेश रजक, जरीडीह थाना प्रभारी लल्लन रविदास, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, बांधडीह उतरी के मुखिया प्रतिनिधि बलराम तिवारी, जैनामोड़ मुखिया आनंद महतो, अविनाश माधव, रवि सिंह, लक्ष्मी सिंह, मोहन मुर्मू, आजाद अंसारी, विकी मिश्रा, अमन मिश्रा, समेत सैकड़ो लोग खांजो नदी घटनास्थल में जुटे थे।