झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन डुमरी उपचुनाव चुनावी सभा संबोधित करते हुए कहा कि 2019 से पहले का मंजर देखिए हर चौक चौराहे पर मुसलमान भाइयों को माँब लिंचिंग मारा जाता था .लेकिन 2019 के बाद तस्वीर बदल गई .एक भी माँब लिंचिंग की घटना झारखंड में नहीं हुई है .2019 के पहले हाथ में राशन कार्ड लेकर अनाज बिना भूख का मारा है.माँब लिंचिंग से मरा है इशारों इशारों में विपक्ष पर हमला करते हुए इनको हिंदू मुस्लिम के राजनीतिक में कितने का घर उजड़ा दिया गयाहै .
2019 के पहले नहीं देखे होंगेजहां प्रोजेक्ट बिल्डिंग में जनता का नीति और निर्धारित करते हैं लोग सरकारी कर्मचारीयों, आंगनबाड़ी सेविकाओं पारा शिक्षक ,ढोल नगाड़ा के साथ सरकार का अभिनंदन करते हैं.जब हम सरकार में आए राज्य कैसे बढ़ेगा राज्य कैसे बढ़ेगा समझ में नहीं आता पिछली सरकार ने ठेका टेंडर के नाम पर सारा पैसा खत्म कर दिया .बचा कहां फिर हम भी सारा कागज पत्थर पलटें विशेष कर इस राज्य में 100 वर्षों से कम कर रही कोल इंडिया कंपनी राज्य सरकार का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया हमने खोज कर निकाला और कागज लेकर भारत सरकार के पास पहुंच गए हम बोले कि आपके ऊपर इतना राजय सरकार का बकाया पैसा दो हमें गरीबों को देना है. कई बहाना केंद्र सरकार बनाने लगा.हमने जब साबित कर दिया कर दिया अब धीरे-धीरे केंद्र सरकार सरकार को पैसा दे रही है.हमने आवाज बुलंद की मेरे पीछे सीबीआई और ईडी भेज दिया पकड़ लो उसको जेल में डाल दो अरे यार के झारखंड का आदमी जेल से डरता है क्या .