रांची :नामकुम के चुटिया रोड में हॉर्न विवाद में नशे में धुत स्कूटी सवार युवकों पूर्व सैनिक अखिलेश चंद्र कार में तोड़-फोड़ की पुलिस देख स्कूटी सवार फरार!
गौरतलब है कि पूर्व सैनिक नामकुम थाना क्षेत्र के चुटिया रोड में अपने कार से घर जा रहे थे.तब अज्ञात स्कूटी सवार युवकों गाड़ी को साइड को लेकर आपस में विवाद इस कदर बढ़ गया.शुरुआत हॉर्न बजाने लोग को लेकर नशे में धुत फौजी पर जानलेवा हमला कर दिया.और पूरे गाड़ी के शीशे ईट पत्थर से तोड़ डाला.हालांकि इसी तरह पूर्व सैनिक जान बचाकर भाग कर पुलिस को सूचना दी .मौके से नशे में धुत युवकों पुलिस देख फरार हो गए.
फिलहाल चुटिया थाना पुलिस मामला दर्ज कर नशे में धुत युवकों की तलाश कर रही पुलिस?