बोकारो : झारखंड के बोकारो स्टील के सेक्टर 12E में आवास के ब्लॉक की सीढ़ी गिर गयी. आवास संख्या 1018 से 1024 में रहने वाले लोग घरों में फंसे हैं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. घरों में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.अगर समय रहते जिला प्रशासन मकान को खाली नहीं करती किसी समय बड़ी घटना को दावत दे रही है .
गौरतलब है कि रात पहले ब्लॉक का पानी टंकी गिरा था, उसके बाद अहले सुबह ब्लॉक सीढ़ी गिर गयी. घटना में कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है. फिलहाल, घरों में फंसे 21 लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बता दें कि बोकारो स्टील के सेक्टर 12 के अधिकतर आवास जर्जर हो चुके हैं.