बोकारो: बोकारो के सेक्टर 4 में बारिश के कारण कोयला गीला हो गया है.जिससे शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिजली गुल रहने से सिटी सेंटर सेक्टर चार के व्यवसायियों के साथ- साथ सेक्टरवासी भी परेशान हैं । इससे बीपीएससीएल का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ, बीपीएससीएल से 145 मेगावाट के बदले लगभग 105 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। यह सिलसिला लगभग एक सप्ताह से चल रहा है। शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है साथ ही इन्वर्टर भी फेल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली उत्पादन सामान्य 150-160 मेगावाट से घटकर मात्र 80-100 मेगावाट हो गया। 48 में बिजली उत्पादन घटकर 110- 120 मेगावाट पहुंच गया था। अब सिर्फ 105 मेगावाट ही बिजली का उत्पादन हो पाया है। कोयला भंडार में नमी आने के कारण बिजली उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है।