रांची : राजधानी के नामकुम चाय बागान क्षेत्र में कचरा जलाने के दौरान विस्फोट हो गया जिससे एक युवक घायल हो गया। धमाका इतना जोरदार और प्रभावशाली था कि 1 किलोमीटर तक का दायरा प्रभावित हो गया। इलाके में लोग काफी डर का माहौल बन गया, सभी धमाका सुन कर घर से बाहर आए तथा पुलिस को सूचना दी।
इलाके के कैंपस में रहने वाले लोग अपने घरों का कचरा हमेशा मुख्य गेट के पास ही फेंकते थे, बंटी इसी कचरे को जलने गया लेकिन कचरा जलने के दौरान जोरदार धमाका हो गया जिससे बंटी घायल हो गया। घटना के बाद फौरन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा हुए हादसे की जांच में जुटी है। फिलहाल अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।