रांची :झारखंड में ठिकानों पर ED द्वारा छापेमारी की सूचना है। देवघर ज़मीन घोटाले को लेकर छापेमारी की खबर है । शराब घोटाला मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।रांची , गोड्डा ,धनबाद ,देवघरतीन दर्जनों ठिकानों पर ईडी के छापामारी जारी इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप .
ग़ौरतलब है कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है । इसका खुलासा दो दिनों तक चले आयकर छापेमारी के बाद हुआ था। 21 मार्च को आयकर विभाग ने की थी छापेमारी जामताड़ा के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी पर अघोषित आमदनी का आरोप प्रमाणित हुआ है। आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था। आयकर विभाग ने 21 मार्च की दोपहर में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था । आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड को भी जांच के दायरे में लिया था । सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर शराब कारोबारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार की थी।ईडी ने शराब के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पैसे बनाने के मामले में योगेंद्र तिवारी और उनके भाई अमरेंद्र तिवारी को सम्मन भेजा था। शराब का कारोबार, बालू का कारोबार और देवघर, दुमका में जमीन के मामले तथा 16 करोड़ की बेनामी संपति के मामले में 19 जगहों पर दबिश दिया गया था। इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया था।