रांची :रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती भाजपा नेता लोकसभा चतरा पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र साहू इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए हैं और बालूमाथ में रांची चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया .
गौरतलब है कि राजेंद्र प्रसाद साहू बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना कस्तूरबा के पास स्थित अपने कार्यालय से स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी दौरान झरवीटोला के पास एक अपाची बाइक पर बैठे दो अज्ञात लोग उसका पीछा करने लगे। राजेंद्र साहू को शक होते देख उन्होंने उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो अपाची सवार भागने लगे। जिसके बाद राजेंद्र साहू भी स्कूटी से उसका पीछा करने लगे। जिसमें अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में राजेंद्र साहू को तीन गोलियां लगीं। जिसमें एक गोली सीने के पास, एक हाथ के पास और एक जांघ के पास लगी है।