झारखण्ड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र से अपनी संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया उन्होंने अपने संबोधन में राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार ,बंगालादेशी घुसपैठियों संथाल परगना की बदलती डेमोग्राफी,खनिज संसाधनों , गरीबों के अनाज की लूट की बात को उजागर किया l बरहेट की संकल्प सभा में बोलते हुए बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार द्वारा गरीबों आदिवासियों की जमीन लूट पर कड़ा प्रहार किया l
बाबूलाल मरांडी ने क्यों हेमंत सरकार को कहा फ्रॉड :
उन्होंने कहा आदिवासी के नाम पर सोरेन परिवार ने नाम बदल बदल कर आदिवासियों की जमीन लूटी है। शिबू सोरेन को शिव सोरेन बना दिया, हेमंत सोरेन हेमंत कुमार सोरेन, दुर्गा सोरेन को दुर्गा प्रसाद सोरेन और बसंत सोरेन बसंत कुमार सोरेन बना दिया l ऐसे फ्रॉड से राज्य का विकास कैसे होगा l इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह राज्य अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में एनडीए सरकार की देन है। झारखंड राज्य का गठन एक विकसित झारखंड बनाने के लिए, आदिवासियों मूलवासियों के विकास के लिए बनाया गया था लेकिन सत्ता में बैठे सोरेन परिवार खुद की तिजोरी भरने में लगा है। यह सरकार काम करने के लिए नहीं केवल कमाने के लिए बनी है। खान खनिज की लीज संथाल परगना और झारखंड के लोगों को नहीं बल्कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, उनके विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहकार के नाम आवंटित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा से भी बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा,रघुवर दास प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। क्या किसी ने आदिवासी की जमीन लूटी?
मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां के खान खनिज की लीज झारखंड वासियों के नाम पर होगी कोई मुंबई, दिल्ली लीजधारक नहीं होंगे l हेमंत सरकार गरीबों का अनाज भी लूट रही है। केंद्र सरकार द्वारा भेजे जा रहे प्रति व्यक्ति 5किलो चावल गरीबों के घर तक नहीं पहुंच रहे। डीसी, एसपी, दारोगा, बीडीओ जनता को परेशान करते हैं और लोग विरोध करते हैं तो उन पर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाते है बिना पैसे का कोई काम ही नहीं हो रहा है l
संथाल परगना के हालात पर चिंता व्यक्त करते मरांडी :
पूरा संथाल परगना बंगलादेशी घुसपैठियों से भरा पड़ा है l राज्य सरकार की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है कि संथाल परगना के विभिन्न जिलों में घुसपैठियों को सुनियोजित तरीके से बसाया जा रहा है l उनके राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं l भाजपा की सरकार आते ही ऐसे घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। राज्य में बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही, सामूहिक दुष्कर्म और हत्याएं हो रही हैं। इसमें सर्वाधिक आदिवासी दलित बेटियां ही पीड़ित हैं।
तीखे वार :
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री खुद को आदिवासी मुख्यमंत्री बताते हैं लेकिन आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हेमंत सरकार द्वारा हो रहा। संकल्प यात्रा राज्य को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, खान खनिज की लूट और परिवारवाद से बचाने के संकल्प की यात्रा है। ऐसे भ्रष्ट जनप्रतिनिधि से राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े, शोषित , पीड़ित समाज का भला नहीं हो सकता। उन्होंने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।
संकल्प यात्रा :
बरहेट की संकल्प यात्रा में विधायक अनंत ओझा, अमित मंडल, सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, जिला अध्यक्ष राम दरस यादव, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, सिमोन मालतो ,गमलिया हेंब्रम, सत्येंद्र सिंह,कमल भगत, ललिता पासवान, बरन वास टुडू, खगेंद्र साहा, रेणुका मुर्मू, कुसुमाकर तिवारी, मनीष भारती, नवीन गुप्ता, ज्योतिष हेंब्रम, मोहित रक्षित, विनोद चौधरी, मारेंग मरांडी आदि उपस्थित रहे। संयोजन में प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय संथाल परगना के प्रवास पर हैं।