झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मुख्यमंत्री द्वारा केबी हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया जाएगा। झारखंड इंटर कॉमर्स कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री व स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तथा एनडीए की ओर से आजसू की केंद्रीय सचिव यशोदा देवी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बीजेपी विधायक व सांसद शामिल होंगे। वहीं मंत्री बेबी देवी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख आदि के होने की संभावना है।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज में सेमिनार आयोजित !
रांची : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज संत जेवियर्स कॉलेज रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें...