देवघर : झारखण्ड के देवघर में स्थित प्रसिद्ध वैधनाथ धाम, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा के दर्शन करने को पहुंचे. वैधनाथ धाम पर पूजा करने तथा बाबा का दुग्धाभिषेक करने के बाद वे बासुकी नाथ धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की. मान्यता के अनुसार उन्होंने पहले बैधनाथ धाम पर पूजा की उसके बाद बासुकी नाथ धाम पहुंचे, इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. मंदिर प्रबंधक ने बताया लालू प्रसाद यादव काफी समय बाद सहपरिवार बाबा नगरी दर्शन को आए है. उनकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
कौन-कौन मौजूद रहे :
आरजेडी के झारखंड में प्रभारी और जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और मंत्री सत्यानंद भोकता शामिल रहे.