चाईबासा : पुलिस का मुखबिर बताकर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बुजुर्ग व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गितिलपी चौक के पास हुई है।
गौरतलब है की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने घटनास्थल पर पोस्टर भी छोड़े हैं। पोस्टर में लिखा गया है,कि एसपीओ और पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दें, मेहनत मजदूरी कर जीवन जीयें। पुलिस की मुखबिरी करने वाले भाकपा माओवादी के पास सरेंडर करेंगे, तभी उन्हें माफ किया जायेगा। घटना के बाद पुलिस पोस्टर जप्त कर प्राथमिक दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .