रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा में शहीद देवेंद्र माझी के 29 वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर झारखंड की माटी के वीर सपूत शहीद देवेंद्र मांझी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की धरती रही है । यहां के अनेकों वीरों ने अन्याय और शोषण के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी । इस लड़ाई में कई ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इन्हीं शहीदों में एक नाम है -देवेंद्र मांझी। इन्होंने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए अपनी शहादत दे दी। जल- जंगल- जमीन के प्रणेता के रूप में उनके योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते, हमारे वीरों ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन और आदिवासी- मूलवासी तथा जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया। अब हमारा दायित्व बनता है कि इन शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड का संवारे। यहां के लोगों को पूरे मान- सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार दें । हमारी सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड का नव निर्माण ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।