चतरा :झारखंड के सीएम हेमंता सोरेन ईडी के चौथे समन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता बीजेपी और ईडी पर भड़के और तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में चार दागी पूर्व मंत्रियों को बचाने के लिए ईंडी का इस्तेमाल किया जा रहा है .
गौरतलब है की देखिए हम लोग कानून का सम्मान करने वाले लोग हैं कानून पर हमारी गहरी आस्था है और हर आदमी का अधिकार है अपनी बचाव का अपनी बात रखने का और विधि संवत् राय लेने का माननीय मुख्यमंत्री विधि संवत् राय ले रहे हैं जो विधि के जानकार हैं उनके राय लेने के बाद ही आगे कदम बढ़ाया जाएगा .बात या सवाल यह उठता है आखिर पूर्व में मुख्यमंत्री को एड के द्वारा पूछताछ कर ली गई है .यह क्रमबद्ध तरीके से पूछताछ आखिर क्यों ? यदि भारतीय जनता पार्टी यह बोल रही है पूर्ववर्ती सरकार से लेकर अब तक उन्होंने 19 वर्षों तक शासन किया है 19 वर्षों शासन काल का घोटाले का जांच करना चाहिए क्यों नहीं अपने कार्यकाल का जांच कर रहे हैं .पूर्व में चार दागी मंत्रियों के खिलाफ एसीबी मामला पड़ा हुआ है .पूर्व मंत्री भानु प्रताप देहाती के खिलाफ मुकदमा चल रहा है .उसे पर बीजेपी क्यों चुप्पी साधी हुई है इनके खिलाफ सीबीआई की जांच चल रहा है पूरे मामले ठंडे बस्ते में क्यों पड़े हुए हैं सीबीआई,ईडी,आयकर विभाग झारखंड के सरकार के अधीनस्थ नहीं है .यह जो जांच एजेंसी है व्यापक स्तर पर जांच दायरा बढ़ाना चाहिए .एसीबी से पूर्व मंत्रियों के खिलाफ घोटाले के जांच इनको करना चाहिए .सीबीआई , ईडी को जांच करना पूर्व सरकार में अवैध खनन घोटाले की भी जांच होनी चाहिए ,बेरोजगार युवाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री 75% स्थानीय नौजवानों को रोजगार देना होगा .जब नियोजन की बात करती हमारी सरकारयही भारतीय जनता पार्टी पीठ में छुड़ा घोपन का काम करती है ,और कई व्यवधान डालकर नियोजन को रोका देती है