महाराष्ट्र : ठाणे के बाल्कुम में नवनिर्मित 40 मंजिला इमारत के निर्माणकार्य के दौरान लिफ्ट अचानक से गिर गई जिससे सात मजदूरों की मौत हो गई। जांच में लिफ्ट गिरने की वजह केवल में से एक केबल का टूटना माना जा रहा है।
हादसे का कारण :
40 मंजिला इमारत की छत पर वॉटरप्रूफ का काम चल रहा था लिफ्ट में सवार होकर मजदूर नीचे की तरफ जा रहे थे तभी लिफ्ट का केबल अचानक टूट गया जिससे 40मंजिला इमारत वाली लिफ्ट सीधे 3 मंजिला बेसमेंट में जा गिरी।
मजदूरों की पहचान : लिफ्ट गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर साथ हो गई है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय महेंद्र चौपाल, 21 वर्षीय रूपेश कुमार दास, 47 वर्षीय हारून शेख, 35 वर्षीय मिथिलेश, 38 वर्षीय कारिदास, तथा 21 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है तथा जांच में अभी तक सातवें मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस :
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक जताया तथा घटना में मारे गए लोगों के परिवार जनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने हादसे के बारे में लिखा ‘शॉकिंग! ठाणे में लिफ्ट हादसा बेहद दुखद है मैं इस घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’