रांची : राजधानी में स्थित चान्हो थाना अंतर्गत चोड़ा एवं बुढमू को जोड़ने वाली पूल का निर्माण कराया जा रहा है. पूल निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के मालिक को वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से 5 लाख रूपये लेवी मांग तथा पैसे नहीं देने पर गोली मारने तथा काम नहीं होने देने दी धमकी दी है. साथ ही मोबाईल नंबर के पीछे नहीं रहने की चेतावनी दी, क्योंकि ऐसे कई फर्जी सीम है तथा फर्जी सीम लेने का तरीका भी है.
विक्रम गंझू ने दी थी धमकी :
कंपनी के मालिक को 5 लाख रूपये लेवी देने तथा शर्तो को न मानने की स्थिति में विक्रम गंझू एरिया कमांडर टीपीसी के द्वारा वाट्सएप्प के माध्यम से दी गई थी धमकी. जिसमें उसने साफ़ साफ़ चेतावनी देते हुए, पैसे नहीं देने पर गोली मारने तथा काम बंद करवाने की धमकी दी तथा साथ ही में मोबाइल नंबर के पीछे नहीं पड़ने की सलाह दी.
अनिमेष नैथानी के अध्यक्षता में टीम का निर्माण :
घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जाँच से प्राप्त जानकारी के अनुसार मो फराज आलम द्वारा कुल 5 सीम लेकर गुलाम गौस एवं गोविन्द दोनों टीपीसी क्रियावादी के सहयोग से विक्रम गंझू टीपीसी कमांडर को दिया गया है तथा उक्त मोबाइल से धमकी देकर लेवी राशि की मांग की जा रही है तथा पूर्व में भी लेवी राशि की मांग की गई थी. सूचना एवं तकनिकी सहायता के आधार पर कमावर मो० फराज आलम, गोविन्द कुमार यादव एवं गुलाम गौस को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी का नाम:-
32 वर्षीय गोविन्द कुमार यादव, गुलाम गौस उम्र करीब 25 वर्ष, मो० फराज आलम उर्फ शाहरूख उम्र करीब 25 वर्ष.
बरामद सामान :-
MI कम्पनी का मोबाईल (एक),Caul कम्पनी का कीपेड मोबाईल (एक) , बैंको कम्पनी का कीपेड मोबाईल (एक), एसीइ कम्पनी का कीपेड मोबाईल (एक), ऐरो कम्पनी का कीपेड मोबाईल (एक), सैमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाईल(एक), नर्जो कम्पनी का स्कीन टच मोबाईल (एक), एयरटेल कम्पनी का सीम, कुल 03 सीम में से है. जो सरंक्षित रखा गया था तथा तीसरे सीम से विक्रम गंझू एरिया कमांडर टी०पी०सी० द्वारा पुल निर्माणकर्त्ता कम्पनी के मालिक एवं मुंशी को वाट्सएप्प कॉल से धमकी दिया गया था. फिलिप सांगा, मतियस संगा, वसीर खान, कृष्णा कुमार यादव का आधार कार्ड का छायाप्रति बरामद किए गए है.