सरायकेला : गम्हरिया में गांव वालों ने तीन मवेशी चोरों की जमकर पिटाई की जिसमें से दो फरार हो गए। घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र वीर बस पंचायत के चौड़ा गांव की है जहां ग्रामीणों ने तीन मवेशी चोरों की जमकर पिटाई की लेकिन दो चोरों ने मौका पाकर फरार हो गए तथा पिटाई के बाद उसे पुलिस वालों के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार व्यक्ति बालीगुमा निवासी फकीरे आलम उर्फ मोहम्मद राजू है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तथा चोर को गिरफ्तार कर लिया। राजू ने पूछताछ में बताया कि पिछले दिनों चोड़ा गांव में हुए पशु की चोरी में भी उन्हीं लोगों का हाथ था जिसे उन्होंने 17 हजार में बेच दिया था।