रोहतास :बिहार के रोहतास जिला सिविल सर्जन कार्यालय के संतोष कुमार को ₹55000 पर रिश्वत लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है संतोष कुमार के खिलाफ निगरानी में शिकायत की गई थी शिकायत के लिए एक टीम का गठन किया गया टीम ने प्रारंभिक तौर पर शिकायत को सही माना आज सुबह से संतोष कुमार के आवास के आसपास टीम लगी थी इसी दौरान जैसे ही संतोष कुमार ने रिश्वत का पैसा लिया वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया उसके गिरफ्तारी के बाद उसको लेकर पटना लाया जा रहा है उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13010) से भारी मात्रा में कछुओं की तस्करी !
धनबाद : रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार तड़के योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13010) से भारी मात्रा में कछुओं...












