चतरा : टण्डवा स्थित रेलवे कन्स्ट्रक्शन पोकलेन मशीन को जलाने वाले टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन का मास्टर माइंड प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझू पांच उग्रवादियों के साथ गिरफ्तार।उसके पास से भारी मात्रा में हथियार ए0के0 56 राइफल 01 सेमी ऑटोमेटिक एस०एल०आर० राइफल 01 3. US made M1 राइफल (30) (सेमी-ऑटोमॅटिक) – 01देशी कट्टा -02मैगजीन-05 315 बोल्ट राइफल – 01देशी कट्टा – 02 .जिन्दा गोली विभिन्न कैलिबर का 275 राउण्ड ।विभिन्न कंपनियों का मोबाईल-10 टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन का पर्चा-8 पीठु बैग-01बरामद किया गया है .
झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के विरूद्ध निरंतर सफलताएँ भी मिल रही है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, चतरा को गुप्त सूचना मिली की सिदालु सतपहरी पहाड़ के जंगल में प्रतिबंधित टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के 08-10 की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए है उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री अशोक रविदास, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया के नेतृत्व में अभियान दल का गठन किया गया। अभियान दल के द्वारा सिदालु सतपहरी पहाड़ के जंगल में छापामारी अभियान संचालित किया गया। छापामारी के दौरान कड़ी मेहनत के फलस्वरूप टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के 05 सदस्यों को हथियार, गोली, नक्सली पर्चा आदि सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझू, पिता-चमन गंझू, सा०-रहिया थाना- बारियातु जिला – लातेहार।विशु गंझू उर्फ अशोक गंझू, पिता-झुगटा गंझू उर्फ घुनसरिया गंझू, ग्राम- सलचनवा थाना बारियातु जिला-लातेहारअरुण प्रजापति, पिता चंद्रदेव प्रजापति साठ-धमधनिया मंगल बाजार थाना-मैक्लुस्कीगंज, जिला-रांची।नरेश कुमार भोक्ता, पिता महेंद्र भोक्ता, सा०-बरवाटोला कुटकी ने पुलिस की गिरफ्तार किया है .