रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाने में पदस्थापित दारोगा शशांक कुमार ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार उसने चतरा में जहर खा कर जान दे दी। आरोप था की रांची के एक हॉस्टल में रहने वाली लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया l पुलिस मुख्यालय ने शशांक कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुमति दी थी।
मामला क्या था :
लालपुर थाने में पदस्थापित दारोगा शशांक कुमार, आरोप था की लालपुर इलाके के एक हॉस्टल में रहने वाली लड़की, शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसका यौन शोषण किया। जब युवती गर्भवती हो गयी, तब शशांक ने युवती से लालपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी कर ली। लालपुर थाना में केस दर्ज कराया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, कुछ न कुछ वजह से वह पीड़िता को अपने साथ नहीं रखता था, पीड़ित युवती ने आरोपी दारोगा द्वारा केस उठाने की धमकी देने से संबंधित मामले को लेकर सीआईडी मुख्यालय में शिकायत की थी।
विभागीय कार्यवाही की सिफारिश :
इस यौन शोषण मामले को लेकर सीआईडी ने रांची के लालपुर थाना में पदस्थापित रहे दारोगा शशांक कुमार को रांची से हटाने और विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था। सीआईडी जाँच के अनुसार बढ़िया ने पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र में कहा था कि आरोपी दारोगा शशांक कुमार को निलंबित किया जाए।