झारखंड के गिरिडीह सुंदरवर्ती पहाड़ियों के बीच कॉलेज कैंपस में एक उच्च जाति की युवती से एक युवक दिल दे बैठा लेकिन यह प्यार का परमान पहाड़ियों में चर्चा का विषय बना था .
गौरतलब है की जब युवक और युवती का प्यार परवान चढ़ रहा था तो युवक युवती के बीच उच्च नीच जाति का भेदभाव प्यार के बीच जात की दीवार खड़ी हो गई थी .लेकिन प्यार में यूवती और युवक छुप-छप कर मिलते थे .प्यार के किस्से जब घर वालों को पता चला तो तो घर वालों ने दोनों को अलग कर यूवती की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के गांव में किसान परिवार के एक युवक से युवती की शादी धूमधाम से कर दी गई .लेकिन इस बीच में जब युवती मायके आई थी ,फिर से प्रेम प्रेमिका दूजे से साथ जीने मरने कसमें खाते थे .लेकिन इस प्रेम में यूवती के पति दोनों के बीच रोड़ा बनते थे . दोनों प्रेम प्रेमियों ने एक खौफनाक मंजर साजिश रची और उसे कहानी की अंत करने के लिए यूवती के पति को अपहरण कर पीट पीट कर हत्या कर दी .पुलिस पूरे मामले में प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .कहानी की दूसरी पाठ में हत्या का कारण का करेंगे खुलासा ?
क्रमश जारी :-