सरायकेला खरसावां : आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा कमरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर के दुकान से तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर दुकान में घुसकर दुकान से ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया इसके साथ ही अपराधी सीसीटीवी का डीभीआर भी लेकर चले गए। सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण एवं सीसीटीवी जांच किया गया। अपराधियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए घटना के बाद भागने के दौरान तीन बार हुलिया चेंज किया तथा घटना के बाद सभी अपराधी कर्मी अलग-अलग दिशा में शहर छोड़ कर बाहर निकले। छापामारी टीम के द्वारा बिहार राज्य के तीन चार जिलों में आए कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा सोना बेचने के सहयोग करने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया गया। लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
आदित्यपुर थाना कांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आशीष कुमार सिंह रूपेश झा उर्फ गोलू ओझा अनुज कुमार झा पिंटू कुमार शामिल थे। लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।
बरामद किए गए सामान :
एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, 7.62 एमएम का एक पिस्टल, दो जिंदा गोली,50000 रुपए ,दो मैगजीन, एक देसी कट्टा ,दो जिंदा गोली ,सोना वजन करने वाला वेट मशीन 11 पल्सर मोटरसाइकिल जिसका प्रयोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए करते है, दो कीपैड मोबाइल फोन , तीन मोबाइल फोन, एक हेलमेट ,एक जोड़ी जूता, एक चप्पल साथ ही आरोपियों के द्वारा घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्त किए गए ।