रांची: बच्चू यादव के भांजे को ईडी द्वारा समन भेजा गया था इसके बाद वे ईडी के ऑफिस पहुंचे थे। अवैध खनन मामले में एड के जानकारी के अनुसार बच्चों यादव अपने सभी अवैध खनन कार्यों से प्राप्त पेस अपने भांजे के बैंक अकाउंट पर निवेश किया करता है। इसी के आलोक में एड ने गौरा संजय तथा भाई काला संजय दोनों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बच्चों यादव के साथ किसी भी व्यापारिक संबंध से साफ इनकार कर दिया साथ ही उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गरीब है। इस मामले की जांच में मालूम हुआ कि गौरा संजय बलराम स्टोन वर्क्स नाम के कंपनी का मालिक है।
अवैध खनन जांच में ईडी ने कोलकाता के व्यापारी श्यामल सरकार का भी बयान दर्ज किया है। वह कृष्णा शिपिंग लॉजिस्टिक्स का मालिक है। इस पर बच्चू सहित अन्य का कब्जा है। श्यामल का काम जहाज किराए पर देना है, लेकिन बच्चू जहाज किराए पर लेने के बाद इसका गलत इस्तेमाल किया करता था और इससे अवैध खनन कर निकाले गए स्टोन चिप्स को राज्य से बाहर भेजा करता था।