रांची : जमीन घोटाले मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को कई समन भेजे लेकिन, सीएम ईडी के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए । जिसके बाद सीएम ने ईडी के समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। बता दे कि इडी ने अब तक सीएम को 5 समन भेजे है। जिसमें पहला समन 14 अगस्त, दूसरा समन 24 अगस्त, तीसरा 9 सितंबर, चौथा 24 सितंबर तथा पांचवां समन 4 अक्टूबर को भेजा गया। जिसमें से किसी में भी उन्होंने अपनी ईडी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। 4 अक्टूबर को भी उन्हें ईडी के कार्यालय में पेश होना था लेकिन किसी कार्यक्रम के कारण उन्हें पलामू जाना पड़ा।
सीएम के द्वारा दायर याचिका की सुनवाई 6 अक्टूबर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में होगी। ईडी के समन के बाद सीएम ने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट अपना फरमान लेकर पहुंचे जहां सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें झारखंड हाई कोर्ट में जाने की सलाह दी। 23 सितंबर को मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने उनके ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी, जिसके बाद याचिका में कुछ गड़बड़ियां मिली थी। लेकिन बाद में सभी गड़बड़ियों को दूर कर दी गई। याचिका की सुनवाई 6 अक्टूबर को की जाएगी।