रांची : खिजरी विधानसभा के सौदाग पंचायत के ग्रामीणों द्वारा रेल लाइन की समस्या बताए जाने पर सांसद संजय सेठ ने उनकी न केवल समस्या सुनी बल्कि समस्या से उन्हें मुक्ति दिलाई। ग्रामीणों ने उनसे उस क्षेत्र में अंडर पास निर्माण करवाने की मांग रखी। क्योंकि रेल पटरी पर आवाजाही खतरनाक होती है, कई बार कई हादसे भी हो जाते हैं, जान माल पर हमेशा खतरा बना रहता है जिस कारण अंडरपास की जरूरत है।
सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासित करते हुए लगातार प्रयासरत रहे तथा रेलवे के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई। इसके बाद डीपीआर बना और अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। सांसद ने इस अंडरपास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया इसके साथ ही उन्होंने कहा इसलिए हम कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है।
अंडरपास का निर्माण लगभग 3.50 करोड़ की लागत से बना है यह अंडर पास 40 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा तथा 3.5 मी इसकी ऊंचाई है। इसके साथ ही सांसद ने कहां देश को एक ऐसे सरकार की जरूरत है जो सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं बल्कि नियत समय के अंदर उसका उद्घाटन भी करती है। उनका ध्यान जन कल्याण की ओर निरंतर है। ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जताया।
सांसद संजय सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान जब वे इस क्षेत्र में आए थे तो ग्रामीणों की परेशानी देखकर वह भी काफी परेशान हो गए थे तथा यह एक गंभीर विषय था जिस कारण वह इस अंडर पास निर्माण कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और अंततः इसका निर्माण हुआ। रेलवे लाइन के नीचे बनाए गए अंडरपास सबवे का उद्घाटन समझ में रांची के प्रमंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार सहित कई अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।