रांची : राजधानी में आए दिन डेंगू और चिकनगुनिया के कई केसे देखने को मिल रहे हैं। बड़ी ही तेजी से राज्य में वायरल ब्लू फैल रहे हैं। पीड़ित इलाज के लिए रिम्स में भर्ती हो रहे हैं लेकिन, खौफनाक बात तो यह है कि 10 साल से भी अधिक समय से रिम्स के बेसमेंट में गंदा पानी जमा हुआ है। जो अब डेंगू का घर बन चुका है। इस बेसमेंट को कूड़ेदान की तरह प्रयोग में लाया जाता है पूरी गैलरी में कूड़ा भरा हुआ है, जिसमें काफी सालों से कई बीमारियां पनप रही है।
बेसमेंट के ठीक ऊपर आइसोलेशन वार्ड तथा ऑर्थोपेडिक समेत अन्य वार्ड है। आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत मरीज का कहना है कि सफाई न होने के कारण यहां गंदी बदबू और मच्छर भारी पड़े हैं। लेकिन सच्चाई तो यह है कि बेसमेंट के ऊपर ही आइसोलेशन वार्ड है, जिसमें डेंगू के मरीजों का इलाज होता है। पिछले 10 सालों में बेसमेंट की सफाई नहीं हुई है इसके अलावा न जाने प्रबंधन का ध्यान इसकी सफाई की ओर नहीं गया है।