Ranchi:रांची के पूर्व जिला कलेक्टर छवि रंजन के खिलाफ आर्मी लैंड घोटाला (Army Land Scam) मामले में जमानत याचिका पर प्रीवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। उन्हें बेल के लिए और इंतजार करना होगा। सोमवार को हुई सुनवाई में एनडीए के पक्षधर ने जवाब देने के लिए समय की मांग की है। कोर्ट ने उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है। छवि रंजन को गवाही देने के लिए ईडी ने उन्हें दो बार पूछताछ की थी और उन्हें 5 मई को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जमानत याचिका और चार्जशीट दाखिल करने की याचिका दे रखी है। इस घोटाले में फर्जी रैयत बनाकर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को जमीन बेची जाने का खुलासा हुआ है। यह मामला बड़े स्वरूप में घोटाला प्रकट करता है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह !
रांची : हरमू स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से...