रांची (Ranchi): राजधानी रांची के ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) कार्यालय में अहम बैठक हुई। जिसमें रांची जिला कमेटी को भंग कर दिया गया है।इस संबंध में जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि जिले के कुछ पदाधिकारी निष्क्रिय हैं और कुछ पदाधिकारी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं। इन्हीं बातों को देखते हुए उपस्थित पदाधिकारियों ने रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया है।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर वाहनों में पार्टी पदाधिकारी का बोर्ड लगाकर घूमते मिला, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी के अलावा आनंद वर्मा, सरवन कुमार, प्रदीप कुमार पासवान, अमित प्रजापति, रंजीत शुक्ला, रोहित कुमार, भास्कर कुमार, राजेंद्र कुमार, मुन्ना गौतम, ललन वर्मा एवं प्रमोद सिंह उपस्थित थे।