रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा किए जा रहे संकल्प यात्रा 18 सितंबर तक स्थगित हो गई है। संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के तीन विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन भारी बारिश के कारण शामिल नहीं हो पाए इसके बाद इन्हें वापस रांची लौट आए।
संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किन-किन विधानसभा क्षेत्र में कब किया जाएगा :
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा किए जा रहे संकल्प यात्रा स्थगित हुई है इसके बाद इस संबंध में प्रदेश महामंत्री सब मुख्यालय प्रभारी डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने कहा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र की संकल्प यात्रा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।