रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ओक फॉरेस्ट सोसाइटी में आग लग गई, यह आज ग्राउंड फ्लोर के बिजली मेंटेनेंस रूम में लगी थी बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी कुछ दिन पहले स्मार्ट मीटर लगाने आए लोगों ने कोताही बरती जिसके वजह से यह हादसा हुआ अल्युमिनियम वायर को पतले वायर से जोड़ने के कारण स्मार्ट मीटर और तार बार-बार हिट हो रहा था जिसकी वजह से घटना घटी आग लगने से सोसाइटी में अफरा-तफरी माहौल हो गया था हालांकि मौके पर दमकल विभाग को सूचना दी गई दमकल विभाग में आग पर काबू पाया है हालांकि इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है .
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...