रांची:झारखंड में संगठित अपराधी गिरोह के सरगना गैंग उनके ठिकानों समर्थकों उनके आर्थिक स्रोतों अर्जित संपत्ति को पता गिरोह के विरोध झारखंड एवं एटीएस विशेष अभियान चला रही है.
गौरतलब है कि झारखंड सीएम हेमंत सोरेन फटकार के बाद झारखंड पुलिस कुख्यात अपराधीयों गिरोह डेटाबेस तैयार कर रही है,एटीएस के द्वारा कुख्यात संगठित अपराधिक गिरोह जेल में बंद अमन साहू,अमन सिंह,अमन श्रीवास्तव,प्रिंस खान,कालू लामा गिरोह जेल में बंद लव कुश शर्मा विकास तिवारी अखिलेश सिंह डब्लू सिंह एटीएस इनको कुख्यात अपराधियों नकेल कसना शुरू कर दी है. झारखण्ड पुलिस प्रवक्ता ऐवी होमकर ने बताया की पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखंड के छह प्रमुख आपराधिक गिरोह के 230 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आपराधिक गिरोह के 130 लोगों का सत्यापन किया गया । वहीं 90 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. जबकि 91 लोगों को बॉन्ड भरवाया गया है.