रांची : राजधानी में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों भी राजधानी समेत अन्य जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि लगातार 5 दिनों तक राज्य में इसी प्रकार से बारिश होगी जिस कारण राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा वज्रपात से लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है। उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भागों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।