लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड में स्थित बक्सीडीपा न्यू पुलिस लाइन में लोहरदगा पुलिस के साथ-साथ पुलिस एसोसिएशन के तत्वावधान में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी समीर कुमार तिर्की एवं सार्जेंट मेजर शुरू रंजन ने नवनिर्मित अखड़ा का उद्घाटन फीता काटकर किया। तत्पश्चात साल के पेड़ की विधिवत पूजा-अर्चना पाहन बसंत मुंडा और पुजार संतोष मुंडा ने कराया। इस अवसर पर सभी को साल का फूल और आदिवासी गमछा देकर टीका लगाते हुए स्वागत किया गया। मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने लोहरदगा जिले में सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना प्रकृति से की।
एसपी ने मांदर बजाकर नृत्य का आनंद उठाया आस्था के साथ पर्व-त्योहार मनाने की बात कही। एक-दूसरे के की खुशी में शामिल होकर सामाजिक सौहार्द का परिचय देने की बात कही। पुलिस जवानों के साथ एसपी हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी समीर तिर्की सहित अन्य जवानों ने सरहुल के मौके पर मांदर की थाप पर थिरके। मौके पर प्रसाद का वितरण भी किया गया।