पाकुड़ (Pakur): पाकुड़ जिला में केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रों ने बुधवार को बीएड में नामांकन के लिए की गई फीस बढ़ोतरी को वापस करने तथा केकेएम कॉलेज में अब तक इंटर में नामांकन शुरू नहीं करने के विरोध में कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आदिवासी छात्रों ने बीएड विभाग व कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
छात्रों का कहना है कि जब तक कॉलेज में इंटर में नामांकन शुरू नहीं हो जाता है और बीएड में की गई फीस बढ़ोतरी वापस नहीं हो जाती है, तब तक कॉलेज में तालाबंदी जारी रहेगी। मौके पर कॉलेज के छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।