रांची : रवीन्द्र नाथ महतो अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में झारखण्ड विधान सभा के नवगठित सभी समितियों के सभापति के साथ एक बैठक की। विधान सभा स्थित सभागार में नवगठित सभी समितियों के सदस्यों के साथ भी बैठक किये। बैठक में अध्यक्ष ने सर्वप्रथम सभी सभापतियों एवं सदस्यों को अपनी बधाई देते हुए इस वर्ष की समिति की जानकारी दी और अपने संबोधन में समिति व्यवस्था के क्रियाकलापों के संबंध में और अधिक कैसे सुधार लाया जाय, विस्तार से उसकी चर्चा कि उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में समिति की यह बड़ी खुबसुरती है कि इसमें सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों के माननीय सदस्य शामिल होते हैं। राजनिति में दोनों पक्ष चाहे वह सत्ता के ओर से हो या विपक्ष की ओर से राज्य के विकास को दृष्टिपथ में रख कर अपनी महती भुमिका अदा करते है। समिति की रिर्पोट के माध्यम से जो बातें सामने आती है, वह सर्वसम्मति से साधारणतः स्वीकृत किये जाते है। जब समिति किसी जनकल्याण से जुड़े मुद्दे पर अपनी रिर्पोट देती है. विधान सभा के पटल पर रखने के उपरांत सरकार भी इसके अनुशंसाओं पर गंभीरता से विचार करती है। सदन के माध्यम से जो बातें प्रखर रूप से सामने आती है, सदन के उपरांत समितियों उन पर पैनी नजर रखते हुए वैसे मुद्दों को निष्पादन करने हेतु बैठक बुला कर उसका निष्पादन करती है। मूलतः में चाहूँगा कि समिति की बैठकें एक समय अंतरात पर नियमित रूप से आयोजित हो, और राज्य के अंदर समितियाँ विभिन्न जिलों में जाकर संबंधित मुददे जो उनके समक्ष लाये गए है, उसका निराकरण करें, ताकि जनकल्याण से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जा सकें। अध्यक्ष ने राज्य के मुख्य सचिव को बैठक में निदेश दिया कि हर विभागवार समिति की बैठकों में भाग लेने हेतु संबंधित पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहें व समिति की बैठक के अनुदेशों को अपने-अपने विभाग में त्वरित निष्पादन हेतु तत्परता के साथ कार्य करें।समिति के सदस्यों की बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय के संबोधन के उपरांत मधुकर भारद्वाज, संयुक्त सचिव, झारखण्ड विधान सभा द्वारा समिति व्यवस्था की समग्र कार्यप्रणाली के संबंध में एक संक्षिप्त व्यौरा समिति के सभी उपस्थित माननीय सदस्यों के समक्ष रखा, तथा समिति की कार्यप्रणाली से संबंधित विवरणी भी सभी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराया गया।बैठक में स्टीफन मराण्डी, सभापति, अनु० जाति, जनजाति, अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, सभापति, विधायक निधि अनुश्रवण समिति, मनोज कुमार यादव, सभापति, लोक लेखा समिति, हेमलाल मुर्मू, सभापति, प्राक्कलन समिति, उदय शंकर सिंह, सभापति, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, निरल पुरती, सभापति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, श्री अरुप चटर्जी, सभापति, सरकारी आश्वासन समिति, रामचन्द्र सिंह, सभापति, सदाचार समिति, सुरेश पासवान, सभापति, अनागत प्रश्न कियान्वयन समिति, सत्येन्द्र नाथ तिवारी, सभापति, सामान्य प्रयोजन समिति, डॉ० नीरा यादव, सभापति, पुस्तकालय समिति, राज सिन्हा, सभापति, गैर सरकारी संकल्प समिति, श्री दशरथ गागराई, सभापति, आवास समिति रामेश्वर उराँव, सभापति, आन्तरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति, उमाकांत रजक, सभापति, निवेदन समिति, श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन, सभापति, महिला एवं बाल विकास समिति, श्रीमती सबिता महतो, सभापति, युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के अलावे श्रीमती अलका तिवारी, मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार एवं श्रीमती वंदना दादेल, प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, झारखण्ड सरकार एवं माणिक लाल हेम्ब्रम, प्रभारी सचिव, झारखण्ड विधान सभा उपस्थित रहे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंट दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल !
कोलकाता/ रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जिस तेजी से आज तकनीक बदल रहे हैं। उसमें...