रांची: झारखंड के पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य में बढ़ रहे गैंगस्टर गिरोह घटना पर नकेल कसने के लिए क्राइम कंट्रोल हाई लेवल मीटिंग जिले के सभी आईजी,डीआईजी,एसपी घंटों मंथन किया,और सभी जिलों के एसपी को गैंगेस्टर गिरोह पर नकेल कसने के लिए निर्देश दिया.
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह राज्य में गैंगस्टर गिरोह अपराधियों के रोक थाम को लेकर बुलाई गई थी.हाल में ही अमन साहू के गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी एवं दरोगा घायल हो गए थे.उन्होंने बताया कि लगातार एटीएस विशेष अभियान चला रही है,अभियान में कई सफलता मिली है लेकिन अब संगठित गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है.बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को कुछ पैसे का लालच देकर अपराध की दुनिया में लाया जा रहा है.फिलहाल झारखंड के जिलों में जेल से गैंगस्टर गिरोह संचालित पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.अब अपराधियों किसी भी हालत में झारखंड के पुलिस के नजरों से बचकर नहीं निकल सकती है.