धनबाद : धनबाद के बाज़ार में आग लगने से परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों की हालात गंभीर है. घटना केंदुआ बाज़ार के आजाद चौक की है जहाँ सुभाष गुप्ता के एसके जनरल स्टोर नामक दुकान तथा दुकान के पीछे गोदाम था. दुकान के ऊपर ही मकान बना हुआ था जिसमें आग लग गई थी.
जानकारी के अनुसार घटना के समय दुकान बंद था. जैसे ही लोगों ने आग की लपटे देखा तथा घरवालों की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर, फ़ौरन फायर ब्रिगेद को बुलाया लेकिन संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ी वहां तक पहुँचने में असमर्थ थी. जिसके बाद छोटे वाहन से दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इसी बचाव के दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया जिस कारण वे भी हादसे का शिकार हो गए. इसमें करीब 20 लोग घायल हुए है.
मृतकों में दुकान के मालिक की 65 वर्षीय माँ उर्मिला देवी, 35 वर्षीय बहन प्रियंका गुप्ता, 4 वर्षीय बेटी सौम्या गुप्ता सम्मिलित है. जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान उन तीनों की मृत्यु हो गई. सुभाष गुप्ता की पत्नी तथा 20 माह के पुत्र का इलाज धनबाद के सदर अस्पताल में चल रहा है जहाँ उनकी हालात गंभीर है.