धनबाद (dhanbad): धनबाद शहर में अपराधी बेखौफ और बेलगाम हो गए हैं। ऐसे में सदर थाना क्षेत्र के रेलवे अस्पताल कॉलोनी पंपू तलाब के पास शनिवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात जब मूसलाधार बारिश और बिजली गरज रहे थे। उसी वक्त सदर थाना क्षेत्र के एक क्वार्टर की दीवार फांद कर तीन नकाबपोश अपराधी घर में घुस गए। और लूट की घटना को अंजाम दिया।बता दे की उक्त क्वार्टर चंद्रपाल चौधरी का है। वह रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी और भुक्तभोगी प्रियंका देवी ने बताया कि उनके पति चंद्रपाल चौधरी रेलवे में कार्यरत है। शनिवार की देर रात मूसलाधार बारिश हो रही थी। पति अपनी ड्यूटी में थे। बारिश के दौरान उन्हें दरवाजे पर आहट सुनाई दी तो उन्होंने समझा कि पति शायद घर आ गए हैं। जब तक वह दरवाजे तक पहुंची, तब तक तीन नकाबपोश अपराधी घर में घुस चुके थे और पिस्तौल की नोक पर उन्हें कब्जे में कर लिया। घटना के वक्त वह अपने बच्चे के साथ थी।
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कीमती गहने और अलमारी में रखे 6-7 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। अपराधियों ने उनके कान और नाक के सोने के जेवर तथा अलमारी से रुपए लेकर फरार हो गए। जाते समय अपराधियों ने महिला को धमकी दिया कि अगर हल्ला करोगी तो उसके पति को ड्यूटी जाते वक्त जान मार देंगे। महिला की मानें तो तीन की संख्या में अपराधी घर के अंदर घुसे थे, जबकि तीन और लोग घर के बाहर मौजूद थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ की।