बोकारो: चंद्रपुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो में रांची-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस से कटकर एक पेंट्रीकार कर्मी की मृत्यु हो गई मृतक का नाम शैलेश कुमार यादव, उम्र 34 वर्ष तथा थाना बंशी, अरवर बिहार का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि मृतक उसी ट्रेन में पेंट्रीकार में कार्यरत था। यात्रियों के अनुसार, यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चंद्रपुरा स्टेशन आयी। यहां से खुलने पर नीचे उतरा पेंट्रीकार कर्मी चढ़ने के क्रम में प्लेटफार्म व ट्रैक के नीचे आ गया। चलती ट्रेन के कारण उसके कमर से नीचे का भाग कटकर कई टुकड़ों में बंट गया। तत्काल पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। उसके शरीर के अंगों को बाहर निकाला गया जिस कारण ट्रेन वहां 45 मिनट खड़ी रही। जीआरपी पुलिस ने उसके सहकर्मियों का ब्यान लिया तथा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...