रांची: झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर पंचायत लगाकर तुगलकी फरमान एक युवक को भरी सभा में उठक बैठक कराकर इससे भी मन नहीं भरा युवक को थूक चटवाया,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल फर्स्ट रिपोर्ट लाइव वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर एक भरी सभा में बैठे हैं। उनके सामने एक युवक जमीन पर बैठा है, वो उसको लेकर पंचायती कर रहे हैं, उसी पंचायती में युवक को जलील करते हुए पहले कान पकड़वा कर उससे उठक-बैठक करवाते हैं। इतने से भी मन नहीं भरने के बाद विधायक युवक से जमीन पर थूकवा कर उसे जीभ से चटवाते हैं, फिर गुस्से में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर दो बार उसे लात से भी मारते हैं। घटनाक्रम का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।पूर्व में मध्यप्रदेश में पेशाब प्रकरण से उबरा भी नहीं था कि दुमका से एक पूर्व विधायक की ऐसी हरकत वाकई शर्मसार करने वाली है। एक पूर्व विधायक द्वारा भरी सभा में किसी को इस तरह से जलील करना कहीं से भी सही नहीं है. बता दें कि देवेंद्र कुंवर जरमुंडी से दो बार विधायक रह चुके हैं। 1995 में जेएमएम से और 2000 में भाजपा से विधायक बने थे। वहीं, 2019 में वो भाजपा से प्रत्याशी भी रह चुके हैं।