पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा को खुली चुनौती दी है भाजपा आए और जदयू पार्टी को तोड़कर दिखाएं .बिहार के भाजपा के साथ-साथ अन्य एनडीए घटक दल के कई नेताओं ने दावा किया है कि जदयू में टूट हो रही है. हाल में जदयू के कई नेता पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले जदयू पूरी तरह से टूट जाएगी. भाजपा के इसी बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. सीएम नीतीश कुमार ने साफ लहजे में कहा कि जाइये उनको कहिए आके तोड़ देंगे मीडिया के सवाल पर भाजपा के बयान को लेकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया के सवालों का जबाव दिया. सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि कहीं कोई परेशानी नहीं है इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई परेशानी नहीं है. जो दल हैं, उनके बीच बातचीत चल रही है. सब कुछ तैयार है. सिर्फ घोषणा होना बांकी है. बहुत जल्द ये भी हो जाएगा. कहा कि इसमें देरी होने की कोई बात नहीं है. जितने 9 पार्टी के नेता हैं, उनके बीच बातचीत चल रही है. किसे कितना सीट मिलना है, सब तय हो चुका है. सिर्फ घोषणा होना बांकी है.