रांची: पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखंड की उपस्थिति में झारखंड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया । इस एमओयू में पुलिस महानिदेशक, झारखंड की ओर से डॉ शम्स तबरेज, पुलिस उप महानिरीक्षक, बजट, झारखंड तथा भारतीय स्टेट बैंक की ओर से देवेश मित्तल, डीजीएम, रांची जोनल कार्यालय ने हस्ताक्षर कर एक दूसरे को एमओयू के दस्तावेज सौंपे।
पुलिस सैलरी पैकेज :
पुलिस पुलिस सैलरी पैकेज से पुलिसकर्मियों को निम्न सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 50 लाख, स्थाई पूर्ण विकलांगता पर 50 लाख, स्थाई आशिक विकलांगता पर 30 लाख ,वायुयान दुर्घटना पर एक करोड़, व्यक्ति का दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए बीमा राशि 10 लाख, तथा अविवाहित बच्चियों के विवाह हेतु भी बीमा राशि अधिकतम 10 लाख दिए जाने का प्रावधान है । नक्सली हिंसा या उग्रवादियों एवं अपराधी कर्मियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10लाख रुपए का प्रावधान किया गया।
क्या है रुपे प्लेटिनम कार्ड:
एमओयू के तहत भारतीय स्टेट स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिस कर्मियों को रुपए प्लैटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा इसके तहत दुर्घटना आदि में मौत होने पर 10 लाख का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा यह सभी बीमा सुविधा है भारतीय स्टेट के द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत खाताधारक को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
झारखंड पुलिस की ओर से कौन-कौन उपस्थित रहे :
इस अवसर पर झारखंड पुलिस की ओर से मुरारी लाल मीणा अपर पुलिस महानिदेशक, डॉक्टर संजय आनंद राव लाटकर अपर पुलिस महानिदेशक, मनोज कौशल, पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिदेशक प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक, विजय विजय लक्ष्मी पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर समस्त तबरेज पुलिस उपमहानिरीक्षक ।
झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, झारखंड चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि एवं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, झारखंड नेटवर्क के जीएम प्रभास बोस ,रांची जोनल ऑफिस के डीजीएम देवेश मित्तल रांची रीजन के रीजनल मैनेजर आलोक रंजन एवं कॉरपोरेट सैलरी रिलेशनशिप मैनेजर विकास कुमार पांडेय उपस्थित थे।