धनबाद : जिले में आयोजित झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता की परीक्षा, तीन शिफ्ट में 20 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं इसके साथ ही 12 अगस्त की दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा परीक्षा केदो के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है।इसके साथ ही 5-5 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।
परीक्षा पहले शिफ्ट में 8:30 से 10:30 तक होगी दूसरे शिफ्ट में 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक तथा तीसरी शिफ्ट में 3:00 बजे से शाम 5:30 तक परीक्षा ली जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को परीक्षा सफल बनाने तथा किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सहित सेंटर आब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की नियुक्ति की है।