एशियन गेम्स : चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन भारत ने 10 हजार मीटर के रेस में कार्तिक कुमार ने 28:15:38 सेकेंड के साथ सिल्वर तथा गुलवीर ने 28: 17:21 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत के नाम में दर्ज किया 38वां मेडल।
इसके साथ ही भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में भारत को सिल्वर दिलाया तथा रोहन बोपन्ना और ऋतुराज भोसले ने टेनिस के मिक्सड डबल्स में भारत की सम्मान की तिजोरी में गोल्ड में डाला। इसके साथ ही स्क्वैश में मेन्स टीम ने गोल्ड अपने नाम दर्ज की।