नई दिल्ली :झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल जी से सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात के दौरान बरही के पूर्व विधायक श्री उमाशंकर अकेला भी उपस्थित रहे।मौके पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने के.सी. वेणुगोपाल को अवगत कराते हुए कहा कि पासमांदा अल्पसंख्यक समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है और उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसी उपेक्षा के कारण यह समाज धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी से भी दूर होता जा रहा है। ऐसे में उन्हें एकजुट करना और पार्टी से फिर से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस पर वेणुगोपाल जी ने पूर्ण सहमति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि संसद सत्र समाप्त होते ही वे रांची आएंगे और प्रस्तावित पासमांदा, बुनकर एवं अल्पसंख्यक महासम्मेलन में स्वयं भाग लेंगे।बैठक के दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति, संगठनात्मक मजबूती के लिए किए जा रहे प्रयासों और *सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत* करते हुए बताया कि:राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।4000 करोड़ रुपये की लागत से “मेडिको सिटी” का का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।झारखंडवासियों के बहुप्रतीक्षित “रिम्स-2” के निर्माण का सपना भी शीघ्र साकार होगा, जिसका उद्घाटन कांग्रेस आलाकमान श्रीमती सोनिया गांधी एवं दिसोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के कर-कमलों द्वारा कराया जाएगा।* के.सी. वेणुगोपाल ने डॉ. अंसारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की *“आपका समर्पण, ऊर्जा और ज़मीनी जुड़ाव कांग्रेस संगठन के लिए अमूल्य है। इसी भावना से काम करते रहिए, संगठन को आप जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है।इस अवसर पर वेणुगोपाल जी ने झारखंड सरकार के अन्य कांग्रेस मंत्रियों के कार्यों की जानकारी भी ली, जिस पर डॉ. अंसारी ने बताया कि सभी मंत्री पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और जनता के बीच लगातार संवाद बनाए हुए हैं।* कार्यकर्ताओं के बीच सरकार और संगठन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।डॉ. अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखंड में कांग्रेस प्रभारी के. राजू और सह प्रभारी बेला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में एकजुटता और जोश के साथ आगे बढ़ रही है। के. राजू जी की नेतृत्व क्षमता, समर्पण और जमीनी मेहनत ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है।डॉ. अंसारी ने भरोसा जताया कि संगठन और सरकार मिलकर झारखंड को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर राज्य की जनता के विश्वास की पहली पसंद बनेगी।
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज का जमीन का कागजी मूल्य 1.70 करोड़ रुपये दर्ज है, ईडी की जांच !
राँची : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पूर्व विधायक निर्मला देवी के पुत्र व बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद...