झारखंड: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल हादसे में 40 मजदूर फंसे हुए है जिसमें से 13 मजदूर झारखंड के है जो अभी तक टनल में फंसे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा को हुए 24 घंटे से भी अधिक हो चुके हैं लेकिन अब तक किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। बता दें टनल का 50 मी का हिस्सा गिर गया जिस कारण 40 मजदूर उसे टनल में ही फंस गए। पहले सिर्फ 36 लोगों के ही फंसे होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन इसका आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है।
उत्तरकाशी के सीओ प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित है, उन तक खाना- पानी तथा ऑक्सीजन पहुंचा जा चुका है। घटना के बाद से ही निरंतर रेस्क्यू जारी है अब तक 15 मीटर की दूरी तय की जा चुकी है अब बस लगभग 35 मीटर और अंदर जाना है।
झारखंड के गिरिडीह जिले के दो युवक 25 वर्षीय सुबोध वर्मा व केशोडीह निवासी विश्वजीत वर्मा है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह काम की तलाश में उत्तराखंड गए थे। परिजन हादसे से काफी घबराए हुए हैं।
टनल के धसे हुए हिस्से को ड्रिल मशीन की सहायता से काटा जा रहा है रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवे के करीब 156 लोग, फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऐसा कहा जा रहा है उन लोगों को निकालने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।