रांची : रांची के सानिध्य में संघ के मैकी रोड कार्यालय सभागार में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के अंतर्गत शिविर का उद्घाटन तेरापंथ युवक परिषद व झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, प्रकाश अरोड़ा व वर्तमान अध्यक्ष विक्रम खेतावत, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी ने सामूहिक रूप से किया।
रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव में 52 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें तेरापंथ युवक परिषद रांची की ओर से एवम जैन श्वेतांबर ओसवाल संघ के सचिव विमल दासानी, सदस्य प्रकाश नाहटा, कमलेश संचेती, विवेक दस्सानी, ललित सेठिया, पंकज बोहरा, अमित बेगानी, ललित सेठिया, विनय बेगवानी, विकास नाहटा, विशाल दस्सानी, विवेक बेगानी, आकाश बेगानी, सुरेश नाहटा, सरिता दासानी, पूजा नाहटा, प्रिया कोठारी, दिशा बेगानी, सोनू संचेती, नेहा बेगानी आदि ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया इसके साथ ही मौके पर पूर्व अध्यक्ष अनिल जालान भी उपस्थित रहे।