अनगड़ा: राजधानी रांची के अनगड़ा क्षेत्र में जशपुरिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर एक रैली निकाली | इसका नेतृत्व स्कूल के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने किया l बच्चों ने दो किमी की दूरी, बीसा से गेतलसूद चौक तक तय की | जैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली गई l मौके पर शंकर बैठा, संजय नायक, वीचा उरांव, राजेश लोहरा, बिगेश्वर महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे l साथ ही एसएसबी 26वीं वाहिनी द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर बाइक तिरंगा रैली निकाली l इसका नेतृत्व कमांडेंट एसडी शेरखाने ने की, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 13-15 अगस्त तक देश भर में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के भव्य समापन समारोह पर बाइक रैली निकाला इसके अंतर्गत “हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अवसर पर रैली की शुरूआत अनगडा, नारायण सोसो, महेशपुर, गेतलसूद डैम से लेकर वापस मुख्यालय पहुंची l इस बाइक प्रभात फेरी में दिनेश कुमार ( उप-कमान्डेंट) अनुराग सिंह ( उप-कमान्डेंट), संजीव कुमार (सहायक कमान्डेंट) सहित अन्य उपस्थित थे।
एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!
धनबाद : टुंडी के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया...