रांची( Ranchi): सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर शुक्रवार को रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि जो भी कहा गया, वह अच्छा नहीं था। नेताओं को जनता के बीच बोलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। यह राहुल गांधी का कर्तव्य बनता है कि इसका ध्यान रखें।
इसी पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं यही वजह है कि राहुल गांधी को परेशान करने की कोशिश की गई लेकिन आज उन्हें जिस तरह से न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है साफ जाहिर होता है कि राहुल गांधी को सिर्फ और सिर्फ परेशान करने की कोशिश की गई थी वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस की भारी जीत के विधायक करते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।
वही इस मुद्दे पर विपक्ष के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास है जो आदेश आया है उसका सम्मान करते हैं यह नहीं है कि बहुत बड़ी बात हो गई यह कानूनी प्रक्रिया है उसमें सदस्यता वापस हुआ है तो बहुत अच्छी बात है। नहीं है कोई मुश्किल जब किया इरादा पक्का ।